गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- लोकसभा चुनाव का दौर जारी है सभी राजनीतिक पार्टियों का जंग भी शुरू है हर राजनीतिक पार्टियां अपने को बेहतर बता रहा है तो वहीं सभी राजनीतिक पार्टियां अपने जीत का दावा कर रहे है।इसी कड़ी में बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व वीआईपी के संरक्षक मुकेश साहनी आज गोपालगंज पहुंचे ।
जहां उन्होंने मांझा प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में शिरकत किया और जनसभा को संबोधित किया।
वही गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी प्रेम नाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान के लिए सभी लोगो से भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र महान,राजद विधायक राजेश कुमार कुशवाहा, रेयजुल हक उर्फ राजू,जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह,महिला जिलाध्यक्ष सुनीता यादव सहित हजारों की संख्या में राजद व कांग्रेस के कार्यक्रता मौजूद रहे।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजश्वी यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी केवल नफरत की राजनीति करते है। हिन्दू को मुसलमान से लड़ाने और दंगा कराने का काम करते है और खुद राज करते है। बिहार में सबसे ज्यादा मुद्दा बेरोजगारी है।मोदी बताए कितना रोजगार बिहार में दिए है। लेकिन हमने पांच लाख सरकारी नौकरी केवल छह महीने में बिहार में दिया है। उन्होंने कहाकि अगर इंडी गठबंधन सरकार बनेगी तो एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। गैस सिलेंडर 05 सौ रुपया किया जाएगा,गरीब परिवार के बहनो को साल में एक लाख रुपये का मदद,दो सौ यूनिट फ्री में बिजली दिया जाएगा और अग्नि वीर योजना को खत्म किया जाएगा।
तेजश्वी यादव ने कहाकि एनडीए का सफाया हो रहा है।हर जगह से हार रहे है ये लोग इसी लिए प्रधानमंत्री को बार बार यहाँ ला रहे है।