पटना सिटी से अरुण कुमार:– लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रचार प्रसार में जुटे है। वहीं देश के प्रधानमंत्री भी लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हैं इसी कड़ी में प्रधानमंत्री 12 मई दिन रविवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंच रहें है जहां उनके द्वारा रोड शो किया जाएगा।
बताया जा रहा है की पहली बार किसी प्रधानमंत्री का बिहार की राजधानी पटना में रोड शो होगा।
वहीं इस रोड शो के आयोजन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
वहीं इस रोड शो के दौरान कई रूटों पर गाड़ियों का परिचालन बाधित रहेगा।
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई दिन सोमवार को राजधानी पटना से सटे तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचेंगे, जहां वह गुरूघर में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। और इस दौरान वह अरदास और कीर्तन का श्रवण करेंगे।
नरेंद्र मोदी के आगमन लेकर गुरुद्वारा की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है वहीं आज कार्केड रिहर्सल भी किया गया ।
तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ बैठक कर सभी दिशानिर्देश जारी किए हैं। और इसे लेकर लगातार तैयारियों का दौर जारी है। गंगा पथ से गुरुद्वारा जोड़ने वाली सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है तो वहीं इस रास्ते पर बैकडिंग भी किया जा रहा हूं।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेरह मई दिन सोमवार की सुबह नौ बजे पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचेंगे।
जहां गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा इसे लेकर विशेष तैयारी की जा रही है।