गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- लोकसभा चुनाव 2024 में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने जीत का दावा कर रहे हैं और लगातार राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन प्रक्रिया में जुटे हैं तो कहीं राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव के मध्य नजर प्रचार प्रसार में जुटे हैं।।इसी कड़ी में गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से जदयू के प्रत्याशी डॉ0 आलोक कुमार सुमन ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जदयू प्रत्याशी डॉ0 आलोक कुमार सुमन ने जिला समाहरणालय में जिला निर्वाचित अधिकारी सह डीएम मकसूद आलम को नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन पत्र सौंपने के बाद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने कहा कि उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में बहुत कार्य किया है। यहां लगभग सभी प्रमुख मुद्दों को उन्होंने लोकसभा के माध्यम से उठाया है।और गोपालगंज में विकाश किया है। उन्होंने कहा कि अबकी बार अगर दुबारा जनता उन्हें मौका देती है ।तो उनका अधूरा काम गंडक बांध पर पिचिंग करने का होगा।
जीत के बाद उनका पहला काम बाढ़ पीड़ितों को निजात दिलाना है।
वहीं मिंज स्टेडियम में आयोजित नामांकन सभा में पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि देश मोदी के नेतृत्व में श्रेष्ठ बन रहा है।अगर जदयू सांसद डॉo आलोक कुमार सुमन गोपालगंज से जीत कर जाएंगे तो नीतीश कुमार का हाथ मजबूत होगा ।और फिर से दुबारा नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री बनेंगे। मोदी ने सपना देखा है मेक इन इंडिया का वह सपना पूरा होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यो और उपलब्धियों को जनता को बताया, साथ ही जदयू सांसद के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील भी किया।इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, चिराग पासवान,शिक्षा मंत्री सुनील कुमार राम,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय,जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय,विधायक कुसुम देवी सहित कई एनडीए के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।