तहसीन नदीम ने राजद को बनाया निशाना, सेकुलरिज़म का ढोंग करते हैं लालू

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना:- जदयू के मीडिया पैनलिस्ट तहसीन नदीम ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा है लालू प्रसाद सेकुलरिज़म का ढोंग करते हैं। धर्मनिरपेक्षता के असूलों पर नहीं चलते। मुसलमानों को जिस तरह से उन्होंने ठगने का काम किया है उससे लालू प्रसाद के चेहरा पर पड़ा सेकुलरिज़म का कथित नक़ाब उतर गया है। राजद को मुसलमानों का सिर्फ वोट चाहिए, हिस्सेदारी देने की बात आती है तो बिहार के दो करोड़ मुस्लिम आबादी को अपने दो बेटियों के बराबर टिकट देते हैं
   तहसीन कहते हैं कि तेजस्वी यादव ने सही कहा था राजद बाप की पार्टी है. माई समीकरण तो कबका मटियामेट हो चुका है. माई में एक ही जाति ने मलाई खाई, मुसलमानों को चाशनी चाटने का भी मौक़ा नहीं मिला.

    तहसीन नदीम ने कहा कि जहां तक सेकुलरिज़म की बात है मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार हृदय से सेकुलर हैं। इन्होंने कभी भी सेकुलरिज़म का दिखावा नहीं किया। धर्मनिरपेक्ष असुलों को आत्मसात किया है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिना भेदभाव के हर वर्ग, हर जाती के लिए विकास की इबारत लिखी है। मुसलमानों की तरकक़ी की यह तस्वीर हज भवन से लेकर अंजुमन इस्लामिया के आलीशान इमारत में देखा जा सकता है। मुसलमानों को जज्बात की राजनीति में बहने के बजाय ठोस तरक़्क़ी के रास्ते को अपनाना चाहिए। श्री नीतीश कुमार से बेहतर फिक्र रखने वाला दूसरा नेता कोई और नहीं हो सकता। मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मुसलमानों के सच्चे हितैषी हैं।

Share this Article