पटना:- राजद के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा ने भाजपा-जदयू के अनर्गल बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश में बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, भुखमरी जैसे ज्वलंत मुद्दे जो जनसरोकार के मुद्दे हैं उन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा-जदयू के लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। आज बेरोजगारी दर देश में 46 वर्षों के उच्च स्तर पर है। महंगाई ने देश की जनता की कमर को तोड़ कर रख दिया है। 2014 में ₹400 में मिलने वाला गैस सिलेंडर आज ₹1000 में मिल रहा है। पेट्रोलियम पदार्थों के साथ-साथ घरेलू उपयोग की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है। देश में गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से केंद्र में भाजपा की सरकार है जिन मुद्दों 2 करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी देने, काला धन वापस लाने, 15 -15 लाख रूपया प्रत्येक भारतीय के खाते में देने की बात कह कर 2014 में केंद्र की सत्ता में आने वाले 2024 के चुनाव में इन मुद्दों पर भाजपा जदयू के लोग चुप हैं।
बिहार को ना तो विशेष राज्य का दर्जा दिया गया ना ही विशेष पैकेज दिया गया ना ही इन सब चीजों पर कोई बात की जाती है। बिहार की जनता इस बार के लोकसभा के चुनाव में वादा खिलाफी करने वालों को सबक सिखाने का काम करेगी।