पटना:- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती व अग्नि सुरक्षा सप्ताह को लेकर पर आज जदयू नेताओं द्वारा पटना के कंकड़बाग़ में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन के नेतृत्व में दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को अपने श्रद्दासुमन अर्पित किये। इसके अतिरिक्त अग्नि सुरक्षा सप्ताह को लेकर जन जागरूकता फ़ैलाने के लिए उपस्थित गणमान्य लोगों को पिन फ्लैग भी किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय धानुक महासंघ के अध्यक्ष शंकर प्रसाद, कुर्मी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी इन्द्रजीत कुमार, अग्निक निरोज कुमार, रितिका कुमारी, प्रमोद कुमार अशोक कुमार, अमित कुमार, छोटू कुमार, राहुल गुप्ता, गोनू ठाकुर, गोलू कुमार समेत दर्जनों लोगों की सहभागिता रही।
इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने कहा कि बाबासाहेब अम्बेडकर एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संकल्प का नाम थे। उनके विचार व सिद्धांत भारतीय राजनीति के लिए हमेशा से प्रासंगिक रहेंगे। वह एक ऐसी राजनीतिक व्यवस्था के हिमायती थे, जिसमें राज्य सभी को समान राजनीतिक अवसर दे तथा धर्म, जाति, रंग तथा लिंग आदि के आधार पर भेदभाव न किया जाए। उनका यह राजनीतिक दर्शन व्यक्ति और समाज के परस्पर संबंधों पर बल देता है।
उन्होंने कहा कि उनका यह दृढ़ विश्वास था कि जब तक देश से आर्थिक और सामाजिक विषमता समाप्त नहीं होगी, तब तक जनतंत्र की स्थापना अपने वास्तविक स्वरूप को ग्रहण नहीं कर सकेगी। यही वजह रही कि खुद बचपन से भेदभाव का दंश झेलने वाले बाबासाहेब ने संविधान में सभी के विकास का ध्यान रखा। दरअसल जनतंत्र में जागरूकता व चेतना ही किसी समाज की आत्मा होती है, इनके अभाव में जनतंत्र एक मूल्यविहीन शासनपद्धति भर रह जाती है। ऐसे में उन्होंने संविधान के जरिये भारतीय जनतंत्र सशक्त व समावेशी बनाने के लिए आवश्यक सामाजिक चेतना के निर्माण व विकास की बुनियाद रखी।
श्री नीतीश कुमार जी को बाबा साहब का सच्चा अनुयायी बताते हुए जदयू नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी आज बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके सपनों को पूरा कर रहे हैं। आज उन्हीं की बदौलत बिहार में महिलाओं को पंचायत चुनाव में महिलाओं के 50 प्रतिशत एवं पुलिस सेवा में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल रहा है। अतिपिछड़ों को अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने निकाय चुनाव में 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। आज केन्द्र सरकार जहां दलित समाज के लोगों को 15 प्रतिशत आरक्षण दे रही है वहीं बिहार में उन्हें 20 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है। बाबा साहब के सपनों को पूरा करते हुए नीतीश जी ने सबके उत्थान में बराबर का सहयोग दिया, हर घर बिजली आज बिहार की पहचान है। हर गाँव में पक्की सड़क हो, इस उद्देश्य से सरकार लगातार काम कर रही है।
इस मौके पर उपस्थित अग्निशमन विभाग के अधिकारीयों ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी से इस विषय पर जान जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।