तेजस्वी लहर में एनडीए का सूपड़ा साफ होगा: अरूण यादव

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना:- राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 10 वर्षों तक जुमलेबाजी के सिवाय कुछ नही किया। विकास की ढोल-नगाड़े पीटने वाली भाजपा और एनडीए बताए कि 2014 के पहले देश पर कर्ज 55 लाख करोड़ था, विगत 10 वर्षों के नरेंद्र मोदी के शासनकाल में बढ़कर 205 लाख करोड़ देश पर कर्ज कैसे हो गया? आज देश के प्रत्येक व्यक्ति पर लगभग डेढ़ लाख का कर्ज है।


श्री यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में आम जनता को बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी और गरीबी से निजात दिलाने के बदले बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी और गरीबी में डुबोने का काम किया है। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार आज देश में कुल बेरोजगारों में 83 प्रतिशत युवा है


श्री यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह हर मोर्चों पर विफल साबित हुआ है। इसलिए एनडीए के नेता सरकार की उपलब्धियों को बताने के बदले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी और उनके परिजनों के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप कर जनसरोकार से जुड़े मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।
श्री यादव ने कहा एनडीए कुछ भी कर ले इस बार दाल गलने वाली नहीं है। पूरे बिहार तेजस्वीमय है, तेजस्वी लहर में एनडीए का सूपड़ा साफ होगा और इंडिया गठबंधन समर्थित उम्मीदवारों का बिहार के चालीसों सीट पर ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है।

Share this Article