स्कूली बस में अचानक लगी आग, मची अफरा तफरी

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना सिटी से अरुण कुमार:- पटना के  अगम कुआं थाना क्षेत्र स्थित सोनाली पेट्रोल पंप के नजदीक मंगलवार को एक स्कूली बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार छात्र-छात्राओं के बीच अफरा तफरी मच गया। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। इस बीच बस में सवार सभी स्कूली बच्चे बस से बाहर निकाले गए। इस बीच बस धू धू कर जलने लगी। सूचना पाकर अगम कुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने इसकी सूचना अग्नि शमन दस्ते को दी। अग्नि शमन दस्ते की तीन गाड़िया मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस बीच बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।अगम कुआं थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन उन्होंने बताया कि बस में तकनीकी खराबी के कारण अचानक तेजी से धुआं निकलने लगा। बस के ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क के किनारे खड़ा करके जल्दी-जल्दी सभी बच्चों को बाहर निकाला। इस बीच बस तेजी से आज की चपेट में आ गई और धू-धू कर जलने लगी। अग्नि शमन दस्ते के एक कर्मचारी राजू कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि बस में आग तेजी से लगी हुई है। इस बीच बैरिया, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और पटना सिटी के अग्नि शमन दस्ते की तीन गाड़ियों के मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया गया। इस बीच स्कूल बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण उन्होंने बैटरी में शॉर्ट सर्किट की बात बताई है।

Share this Article