सोनामा गांव में थिनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग,लाखों रुपए के सामान जलकर नष्ट

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना सिटी से अरुण कुमार:- पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनामा गांव में शनिवार की देर रात एक थिनर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपट ने पूरे फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही फैक्ट्री में उपस्थित लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस बीच लोगों ने इसकी सूचना दीदारगंज थाना और अग्नि दस्ते को दी। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद अग्नि दस्ते की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच फैक्ट्री में रखे गए लाखों रुपए के सामान जलकर नष्ट हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की देर रात सोनामा गांव के थिनर फैक्ट्री के एक कोने से अचानक तेजी से धुआं निकलने लगा। आसपास के लोग जोर-जोर से आग लगने की बात को चिल्ला कर इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि थिनर काफी ज्वलनशील पदार्थ होता है, जिसके कारण आग तेजी से फैलने लगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद अग्नि दस्ते की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस मामले को लेकर दीदारगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मोहम्मद पुर निवासी राजेश कुमार के थिनर फैक्ट्री में आग लगने से काफी सामानों की छति हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद थाना को फिलहाल कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है , जिससे यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि इस आगलगी में कितने की सामान जलकर नष्ट हुई होगी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

TAGGED:
Share this Article