गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार आग लगने से बचाव के लिए और आग लग जाने पर किस तरह से आग पर काबू पाया जा सके इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है लेकिन लोग इस जागरूकता अभियान को ताक पर रखकर अपने अपने हिसाब से काम करते हैं और आगलगी के शिकार होने पद लाखों का नुकसान झेलना पड़ता है।
इसी कड़ी आज गोपालगंज में भी किरोसीन
गोदाम में आग लग गई इस आग लगी की घटना में लाखों की संपत्ति चलकर खाक हो गई वहीं घटना की सूचना मिलते हैं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कवायद में जुट गई है घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं प्रशासन के मदद से गोदाम में फंसे आधा दर्जन मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकला गया।
यह पूरी घटना नगर थाना के साधु चौक स्थित सरेया वार्ड नंबर 2 की है।आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक नगर थाना के साधु चौक स्थित केरोसिन तेल का अवैध गोदाम था। अचानक शॉट सर्किट से केरोसिन तेल में आग गई ,आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया।आग की लपटे इस कदर तेज थी। कि देखते ही देखते गोदाम के आसपास की घरों में भी धुआं भर गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
इस मामले में सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि केरोसिन तेल के गोदाम में नारियल का छिलका रखा गया था जिससे आग लगी है। आपूर्ति पदाधिकारी से जांच कराया जाएगा कि यह केरोसिन तेल कैसा था।गोदाम में फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकल लिया गया है।