दानापुर से पशुपति नाथ:- कहा जाता है जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है यह कहावत कितना सही है वहीं इंसान बता सकता है जिसका आशियाना आग की लपटों में खत्म हो गया
लेकिन आग में खत्म हुए आशियाना के लोगों की बीच इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी आगे आकर आग्नि पीड़ितों को सहायता करने पहुंचीं और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सब डिस्ट्रिक्ट ब्रांच दानापुर के चेयरमैन राम भजन सिंह यादव ने मानस और पीपापुल घाट के अग्नि पीड़ितों के बीच एक एक तारपोलिन सीट ,एक एक हाइजिन कीट का वितरण किया ।
हाइजिन कीट में टूथ पेस्ट ,नारियल तेल ,स्नान करने और कपड़ा धोने वाला साबुन ,सैनेट्रिन नैमकिन सहित करीब 30 सामान रहता है जिसका वितरण किया । इस राहत सामग्री मिलने से लोगों ने थोड़ी खुशी देखने को मिली।
पीड़ित परिवारों में मानस के सरोजा देवी , ऊषा देवी ,पीपापुल के रघुदेव राय ,सूरज देव राय ,साधु शाह,रामायण राय ,मंजय राय ,कौशल्या देवी ,सुलेखा देवी शामिल है ।
राहत सामग्री का वितरण करने में रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य ,सुलगना बॉस,पार्थिव बॉस, सुशील कुमार ,पुरेंद्र नाथ पूरी ,अक्षय कुमार , धीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे। इन लोगों का सहयोग सराहनीय रहा ।