गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- चोरी की घटना से पुलिस प्रशासन और आम लोग भी परेशान रहते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन लगातार चोरों पर नकेल कसने में लगी रहती है लेकिन चोर चोरी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आते हैं वहीं चोरी की घटना के बाद पुलिस प्रशासन कारवाई करती है और चोरों को पकड़ न्यायिक हिरासत में भेज देती है ।
इसी कड़ी में गोपालगंज पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चुराने वाले चोर को धर दबोचा है पकड़े गए चोर ले पास से ट्रैक्टर और को भी बरामद किया गया है। पुलिस ने यह पूरी कारवाई पूर्वी चंपारण के नेपाल सीमा से किया है।
पकड़े गए चोर का नाम उपेंद्र महतो बताया जा रहा है और यह पूर्वी चंपारण के आदापुर थाना के खुर्द गम्हरिया गांव का रहने वाला है।
इस मामले पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि 1 अप्रैल को भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर से एक ट्रैक्टर और ट्राली चोरी हुआ था। पुलिस को इस मामले की सूचना मिलने के बाद एक टीम गठन किया गया था पुलिस टीम द्वारा मानवीय और तकनीकी तहकीकात किया गया जिसके बाद ट्रैक्टर और ट्राली चोरी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने पूर्वी चंपारण के नेपाल सीमा के तुर्कवालिया से चोरी के ट्रैक्टर व ट्राली के साथ चोर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चोर ने बताया कि यह चोरी के ट्रैक्टर व ट्राली को नेपाल बेचने के फिराक में था। गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।