पटना:- मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में 18वीं लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार हेतु पार्टी के थीम साॅन्ग का लोकार्पण एवं एल0ई0डी0 प्रचार रथ को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रचार रथ के मध्यम से प्रदेश के गांव-कस्बों, गली-मोहल्लों में नीतीश सरकार की उपलब्धियों और जन हितैषी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
इस दौरान बिहार सरकार के माननीय मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विजय कुमार चैधरी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जिन मुद्दों और उपलब्धियों को आधार बनाकर जनता के बीच जाएगी उसकी पहली झलक इस थीम साॅन्ग के जरिए प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि नए दौर में चुनाव प्रचार का माध्यम भले ही आधुनिक हुआ हो लेकिन अपनी बातों को जनता तक पहुँचाने में आकर्षक गानों की भूमिका सबसे प्रभावी है।
इस दौरान मुख्य रूप से पार्टी के राष्टीय महासचिव सह माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा, माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, माननीय मंत्री श्री अशोक चैधरी, माननीय राज्यसभा सांसद श्री अनिल हेगड़े, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजू गीता, माननीय विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, माननीय विधान पार्षद सह पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ, माननीय विधान पार्षद, श्री रवींद्र प्रसाद सिंह, मुख्यालय प्रभारी श्री मनीष कुमार, डाॅ0 नवीन आर्या, डाॅ0 भारती मेहता, डाॅ0 अशरफ हुसैन, डाॅ0 धर्मेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, श्री नीतीश पटेल, श्री आनंद मोहन, श्रीमती स्वेता विश्वास, श्री राहुल खण्डेलवाल आदि मौजूद थे।