गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया,रिजल्ट जारी होते ही परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है।
वहीं गोपालगंज की रहने वाली छात्रा फातिमा नेसार ने मैट्रिक परीक्षा में 482 अंक लाकर बिहार में सातवां स्थान प्राप्त किया है।
फातिमा को बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है, फातिमा नेसार थावे प्रखंड के मिरली पुर निवासी नेयाज अहमद की बेटी है और यह डीएवी हाई स्कूल की छात्रा है।
फातिमा नेसार बताती है कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में 482 नंबर लाकर बिहार में सातवा स्थान प्राप्त की है। इस सफलता का पूरा श्रेय उसके माता पिता के अलावे स्कूल के शिक्षकों को दी है। वे डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है।वही फातिमा नेसार के माँ आमना खातून का कहना है कि उनकी बेटी मैट्रिक परीक्षा में बहुत अच्छा नम्बर से पास हुई है जिससे वह बहुत खुश है। बेटी और बेटा में कोई अंतर नही है। वे अपनी बेटी को और अच्छा से पढ़ाएगी जिससे उनकी बेटी देश का नाम रौशन करें।
वही डीएवी हाई स्कूल के शिक्षक विजय आर्य फातिमा नेसार को बधाई देते हुए कहा कि डीएवी विद्यालय इसके पहले भी कई छात्रों को अच्छा स्थान दिया है।आज बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में फातिमा नेसार ने 482 अंक लेकर जिले का नाम रौशन की है। बहुत खुशी की बात है।