पटना:- बिहार जनता दल(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारियों की सूची जारी की। युवा प्रकोष्ठ का प्रभार पूर्व विधायक श्री वशिष्ठ सिंह, महिला प्रकोष्ठ का प्रभार पूर्व मंत्री श्रीमती रंजू गीता, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का प्रभार पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला और अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रभार पूर्व मंत्री श्री लक्षीमेश्वर राय को दिया गया। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रकोष्ठ के नव-मनोनीत प्रभारियों को उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है की नवमनोनीत प्रभारिगण पार्टी के प्रकोष्ठों को मजबूत बनाने में अपना अहम योगदान देंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के आदेशानुसार संगठन के प्रति समर्पित, अनुभवी और निष्ठावान पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। निश्चित रूप से संगठन को इसका व्यापक लाभ होगा और हम बिहार की सभी चालीस लोकसभा सीटों पर एनडीए की ऐतिहासिक जीत का संकल्प साकार करेंगे।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जद(यू0) का सांगठनिक विस्तार बिहार की जनता के हित में है क्योंकि हमारी पार्टी के मूल चरित्र में जनसेवा का भाव समाहित है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने विगत 18 वर्षों में अपने विकास नीतियों एवं कार्यों के बदौलत राजनीति को सेवा का प्रतीक बनाया है। उन्होंने कहा कि युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ हमारी पार्टी का महत्वपूर्ण अंग है। आगामी चुनाव में इनकी भागीदारी निर्णायक होने वाली है।