सिटी में चोर गिरोह सक्रिय, एक घर को बनाया अपना निशाना

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना सिटी से अरुण कुमार:- पटना सिटी में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है ताजा मामला चौक थाना क्षेत्र के जीतू लाल लेन का है, जहां एक बंद घर में बीती रात चोरों के गिरोह ने धावा बोला और गिरोह के लोगों ने घर में भीषण चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गए ।

हालांकि चोरों की करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया आप देख सकते है की किस प्रकार से चोर गिरोह के सदस्य चोरी किए हुए अमानती समान को किस तरह से ले जा रहे है।


यह पूरी घटना प्रमोद मिश्रा के घर में हुई है और यह महावीर मंदिर में नैवेद्ययम का दुकान चलाते हैं।


वहीं इस पूरे मामले पर प्रमोद मिश्रा के भतीजा ने बताया कि घर के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। गुरुवार की सुबह जब वह वापस लौटे तो देखा की मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा हुआ है। जब घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि गोदरेज में रखे गए लगभग डेढ़ लाख नगद रुपए, सोने चांदी के जेवरात, कीमती बर्तन, टीवी सहित बेस कीमती कपड़े गायब है।


वहीं पीड़ित ने इस घटना की लिखित शिकायत चौक थाना में दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share this Article