रोहतास:- -इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की किसी भी तरह की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जा रहे है मानो पुलिस प्रशासन का भय ही न हो हालांकि पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसती है और अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भी भेजती है इसके बाबजूद भी अपराधी बैंक लूट, हत्या, छिनतई समेत तमाम अपराधिक घटना को अंजाम दे ही डालते है जिससे जिलेवासी सहमे हुए हैं तथा रोहतास पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ताजा मामला सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव से है। जहां मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान डुमरिया गांव निवासी धर्मनाथ राम के रूप में हुई है। जिन्हें घायल अवस्था में ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान हीं धर्मनाथ राम की मौत हो गई।
वहीं घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि तकरीबन रात्रि के 8 बजे मुफस्सिल थाने को सूचना मिली कि डुमरिया गांव में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल कुछ लोगों के नाम सामने आ रहे हैं तथा पुलिस हर बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।