.
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- सड़क सुरक्षा के मध्य नजर सड़क सुरक्षा महा कैंप का आयोजन गोपालगंज के गांधी कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया। इस कैंप का उद्घाटन डीएम मकसूद आलम ने किया। जबकि मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार सहित परिवहन विभाग के अधिकारी और सैकड़ो की संख्या में वाहन चालक मौजूद थे। इस मेगा कैंप में वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्हें मुफ्त में चश्मा वितरण किया गया,साथ ही वाहन चालकों को दुर्घटना के समय कैसे बचा जा सके। कैसे पीड़ित की जान बचाई जा सके। इसको लेकर मॉक ड्रिल के तहत ट्रेनिंग दी गई। इस मेगा कैंप में वाहनों के पॉल्यूशन की जांच की गई। वाहनों पर स्टीकर लगाए गए। साथ ही सड़क पर आए दिन हो रहे हादसे को कम करने के लिए उन्हें तकनीक बताया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इस हादसे को कम करने के लिए इस तरह के मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें वाहन चालकों को वाहन के रखरखाव और उनके चलाने को लेकर उन्हें ट्रेन ट्रेनिंग दी जा रही है। गाड़ियों के फिटनेस की जांच कैसे करें। चलने से पहले वाहन को किन-किन चीजों की जांच करे । इसको लेकर के उन्हें जानकारी दी जा रही है। वही सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने लोगों से अपील की कि वे परिवहन वाहन विभाग द्वारा बनाए गए मानकों का और पालन करें। जिससे सड़क हादसे में कमी आए।