चिराग पासवान ने कहा कि राम मंदिर के तरह सीतामढ़ी में भी माता सीता की मंदिर का निर्माण हो

arun raj
arun raj
3 Min Read

सुपौल:-लोजपा(रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के तरह ही बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर का निर्माण कराने की मांग की है यह बातें चिराग पासवान ने सुपौल जिले में कहा , सांसद सुपौल के छातापुर प्रखंड स्थित पैनोरमा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने पैनोरमा हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। मौके पर पैनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पिछले दिनों हम लोगों ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को देखा है। मेरा सपना है कि जिस तरीके से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है, उसी तरीके से सीतामढ़ी में मेरी माता सीता माता का भी उतना ही भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए। यह आस्था का विषय है, आस्था के साथ-साथ उस क्षेत्र के विकास का विषय है। आज जाकर देख लीजिए, अयोध्या में छोटे-बड़े अनगिनत होटल खुलने लगे हैं।
वहां पर व्यवसायियों को वहां पर अपना व्यवसाय बनाने का अवसर मिल लग गया है। वहां पर कई दुकानें खुल गई है। उस क्षेत्र की आमदनी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।सोचिए अगर इसी तरह हम लोग अपने क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर इस तरह के मंदिर का निर्माण करते हैं, सीतामढ़ी में माता सीता का हो, पटना साहिब में श्री गोविंद सिंह जी का, वैशाली और लक्षवार में भगवान महावीर का हो, बोध गया में भगवान गौतम बुद्ध का हो तो सोचिए अगर इन क्षेत्रों का विकास अयोध्या की तर्ज पर हो, उतना ही भव्य निर्माण हुआ, वहां आने-जाने का रास्ता जोड़ दिया जाय तो सोचिए उस क्षेत्र का कितना विकास होगा।
इस सोच को हम लोगों को आगे बढ़ाकर लेकर जाने की जरूरत है। तभी हम लोग सही मायने में आने वाले दिनों में बिहार को एक विकसित राज्य बना सकेंगे। इस दिशा में मैं काम कर रहा हूं पर मैं जानता हूं, कि अकेला चिराग पासवान इसमें कुछ नहीं कर सकता। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट हूं, जरूरत है आप सबके साथ की, आप सबके समर्थन की।

Share this Article