पटना:-जद(यू0) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि नीतीश कुमार के रहते जिस इंडी गठबंधन तले पूरे देश के तमाम राजनीतिक दल एकजुट हो गये थे, वह उनके हटते ही ताश के महल की तरह धराशायी होना शुरू हो गया है. आज हालात ऐसे हो गये हैं कि पूरे देश में इन्हें कोई दल भाव देने तक को तैयार नहीं है। नीतीश के हटते ही हर किसी ने इन्हें आंखे दिखाना शुरू कर दिया है। यह देश की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्व को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि यह नीतीश कुमार के करिश्माई व्यक्तित्व का ही कमाल था कि दशकों से एक दूसरे के विरोधी रहे दलों ने भी एक दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज नहीं किया था। उनकी सर्वमान्यता और साफ छवि के कारण हर कोई अपने मतभेद भूल कर एक साथ काम करने को तैयार हो चुके थे। लेकिन अपने युवराज और अन्य नेताओं के अहंकार के कारण कांग्रेस ने इसकी जड़ में मट्ठा डाल दिया। ममता बनर्जी ने जहां बंगाल में उनकी औकात दो सीटों में समेट दी है वहीं यूपी में अखिलेश भी उनकी इज्जत की धज्जियां बिखेर रहे हैं। इसी तरह पंजाब और दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी उन्हें पानी पी-पी कर कोस रही है। हकीकत में आगामी लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की जो दुर्दशा होने वाली है, उससे उबरना उनके लिए नामुमकिन हो जाएगा।
जद(यू0) प्रवक्ता ने कहा कि तथाकथित यात्रा के नाम पर कांग्रेस चाहे अपने युवराज को पूरी धरती का चक्कर कटवा दे लेकिन हकीकत यही है कि इससे न तो उनके युवराज को सदबुद्धि आने वाली है और न ही उनके बड़बोलेपन और अहंकार में कोई कमी आने वाली है. अपने दशकों के शासनकाल में कांग्रेस जनता के साथ जो धोखा किया है उसका फल भोगने से उन्हें कोई नहीं बचा सकता। कांग्रेस मुक्त भारत का जो बीड़ा इनके युवराज ने उठाया है उसे वह हर हाल में पूरा करने वाले हैं।