गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:पूरे देश में बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम के लिए बिहार के गोपालगंज जिला की पुलिस प्रशासन ने एक अनोखा पहल शुरू किया है इसी पहल के अंतर्गत अब गोपालगंज साइबर थाना पुलिस ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाना शुरू किया है ।
इसी कड़ी में आज साइबर थाना पुलिस टीम एक स्कूल में पहुंची और विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं साइबर की ठगी से बच सके और दूसरों को भी बचा सके।
साइबर थाना के सब इंस्पेक्टर कलश कुमार ने बच्चों को बताया कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है। जो कम्प्यूटर और नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है। इसमें गतिविधियों की विस्तृत श्रृंखला जैसे गैरकानूनी रूप से किसी की निजी जानकारी प्राप्त करना, जानकारी मिटाना, उसका गलत इस्तेमाल करना, उसमें फेरबदल करना, ऑनलाइन बैंक खातों से पैसे चुराना आदि सम्मिलित हैं।
साइबर क्राइम से बचने के लिए अपनी पर्सनल डीटेल्स किसी को साझा न करे। बैंक अगर केवाईसी अपडेट करने का फोन करे तो बैंक जाकर केवाईसी अपडेट करें। मोबाइल फोन पर ओटीपी आए तो किसी से साझा न करे।अनावश्यक ऐप डाउन लोड न करें समेत कई महत्वपूर्ण जानकारी के माध्यम से स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया।
वहीं इस मामले में एसपी सवर्ण प्रभात ने कहा कि साइबर थाना को यह निर्देश दिया गया है कि साइबर अपराध के उद्भेदन के साथ साथ साइबर अपराध के बारे में आम लोगो को भी जागरूकता कार्यक्रम चलाकर जागरूक करें।
ताकि कमजोर वर्ग के महिला, पुरुष और बच्चों को साइबर अपराध का शिकार होने से बचाया जा सके।