पटना: – तख्त पटना साहिब में गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व पुरातन मर्यादा के अनुसार मनाया गया जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आलेंकर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की माताजी हरपाल कौर, उ0 प्र0 के पूर्व मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया, भाजपा नेता एस एस आहलुवालिया सहित अनेक धार्मिक और राजनीतिक सख्शियतों ने पहुंचकर गुरु महाराज को अपना अकीदा भेंट किया। इस मौके पर तख्त पटना साहिब कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया।
तख्त पटना साहिब कमेटी के द्वारा तैयार की गई स्मारिका और कैलण्डर का विमोचन मुख्यमंत्री नितिश कुमार के द्वारा किया गया। प्रबन्धक कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा गुरु महाराज के आशीर्वाद से सभी कार्यक्रमों की सम्पूर्णता बिना किसी रुकावट के हुई है।
तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया कि प्रबन्धक कमेटी के द्वारा 15 से 17 जनवरी तक कवि दरबार, नगर कीर्तन और विषेष समागम का आयोजन किया गया था जिसमें भाग लेने के लिए desh- विदेश से बड़ी गिनती में संगत पहुंची। तख्त कमेटी के द्वारा संगत की रिहाइश से लेकर लंगर आदि के पुख्ता प्रबन्ध किये गये थे। बिहार सरकार के द्वारा भी संगत की रिहाईष के लिए ओपी साह सामुदायिक भवन, पंजाब भवन गुरु का बाग, टीएफसी निवास कंगन घाट कमेटी को दिया गया था इसके साथ ही 25 के करीब बसें संगत को हवाई अडडा, रेलवे स्टेषन से लाने ले जाने, गुरुद्वारा राजगीर साहिब के दर्शन करवाने के लिए बिना किसी शुल्क के दी गई थी।
इसके साथ ही बिहार सरकार का पूर्ण प्रषासन तख्त कमेटी को प्रकाश पर्व की तैयारियों से लेकर सम्पूर्णता तक सहयोग करता रहा। तख्त साहिब में संगत के लिए 24 घण्टे लंगर सेवा चलती रही साथ ही कार सेवा सम्प्रदाओं और अन्य संगत के द्वारा लंगरों के प्रबन्ध हर रिहाइश के समीप किए गये थे ताकि किसी तरह की दिक्कत संगत को ना आए।
प्रबन्धक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, सचिव हरबंस सिंह के साथ कमेटी कार्यलय के समुह स्टाफ के द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी, जिसके लिए अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने सभी का आभार प्रकट किया।