प्रकाश पर्व के मौके पर बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री समेत अन्य गणमान्य लोगों ने गुरुघर में मत्था टेका

arun raj
arun raj
2 Min Read

गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब
गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं प्रकाश पर्व को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है।
सिखों के 10 वें गुरु गोविंद सिंह महाराज के 357 वें प्रकाश पर्व पर पटना के तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
इसी कड़ी में आज बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य गणमान्य लोगों ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु दरबार में हाजिरी लगाई और बारी-बारी से गुरु दरबार में मत्था टेक कर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया वही गुरु महाराज से राज्य के सुख, शांति और समृद्धि कि कामना की।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी कि ओर से गुरु घार में अंगवस्त्र,  सिरोपा, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

वहीं महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत अन्य गणमान्य लोगों ने गुरु महाराज से जुड़े अश्त्र-शस्त्र का दर्शन किया। इस मौके पर बिहार के राजपाल ने गुरु प्रकाशपर्व की बधाई देते हुए कहा कि धन्य है पटना साहिब की नगरी जहां गुरु महाराज ने जन्म लिया. धर्म, संस्कृति एवं मानवता की रक्षा के लिए उनका त्याग और बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। सभी को ढेरों सारी शुभकामनायें और बधाई देता हूं।

Share this Article