माता सीता के मायके से 101 वाहनों में भरकर भेजा गया भार पहुंचा रामनगरी अयोध्या

arun raj
arun raj
1 Min Read

सीतामढ़ी(बिहार) :- आगामी 22 जनवरी की होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है वहीं श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर  सीता मां के मायके से सीतामढ़ी से 101 वाहनों में भरकर भेजा गया जो राम की नगरी अयोध्या पहुंच गया है।

बताते चले कि कल भगवान राम के ससुराल यानी माता सीता के मायके पुनौरा धाम से 101 वाहनों में भरकर सनेस अयोध्या के लिए रवाना किया गया था।

राम की नगरी अयोध्या में भार सनेस पहुंचाने के बाद लोगों ने सीतामढ़ी वासियों का स्वागत किया और भार को स्वीकार किया ।

मिथिला में ऐसी परंपरा है कि जब बेटी का गृह प्रवेश होता है तो उसके मायके से उपहार जरूरत की वस्तु में फल, मिठाइयां, कपड़े समेत अनेक तरह के उपहार भेजे जाते हैं इसी को लेकर कल सीतामढ़ी से 101 वाहनों में भरकर सनेस भार यात्रा को रवाना किया गया था जो फिलहाल अब आयोध्या पहुंच गया है।

Share this Article