नौकरी देने में बिहार सबसे अव्वल, युवाओं के सुनहरे भविष्य को आकार दे रहे हैं नीतीश कुमार- उमेश सिंह कुशवाहा

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना:- शनिवार को जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बयान जारी कर कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की सरकार युवाओं को रोजगार देने में नया इतिहास रच रही है। शिक्षक बहाली के प्रथम चरण में बीते महीनें 1,20,336 शिक्षकों की बहाली हुई थी। वहीं शनिवार को दूसरे चरण में 96, 883 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक बहाली में सबसे दिलचस्प बात यह है कि कुल चयनित शिक्षकों में 51 फ़ीसदी महिलाओं का चयन हुआ है। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में यह एक अनोखा मिसाल है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद भी बिहार की सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। आज बिहार युवाओं को नौकरी देने में सबसे अव्वल है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा 2025 तक सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार के 20 लाख से अधिक नए अवसर सृजन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और हमें खुशी इस बात की है कि राज्य सरकार अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेज गति से आगे बढ़ रही है। युवाओं के लिए रोजगार सृजन के क्षेत्र में बिहार पूरे देशभर में उदारहण बना है।
    प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की भविष्य को संवारने के लिए युवाओं के हाथों को मजबूत करना जरूरी है। हमारे नेता श्री नीतीश कुमार सिर्फ आज के बिहार की नहीं बल्कि कल के बिहार की भी चिंता करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार नौकरी का झांसा देकर युवाओं को गुमराह करती है वहीं बिहार की सरकार नौकरी देने में नई रिकाॅर्ड स्थापित कर रही है।

Share this Article