पटना: 7 जनवरी: तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब कमेटी के द्वारा साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व को मुख्य रखते हुए 8 से 20 जनवरी तक संगत को रिहाईश बुकिंग के लिए टोल फ्री नम्बर की सुविधा उपलब्ध करवाई है जिसके चलते संगत देश विदेश से टोल फ्री नम्बर 18008918967 पर काल करके अपनी रिहाईश की बुकिंग करवा सकती है।
तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने जानकारी देते हुए बताया कि तख्त पटना साहिब कमेटी के द्वारा साध संगत एवं बिहार सरकार के सहयोग से साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व 15 से 17 जनवरी तक श्रधा भावना के साथ मनाया जा रहा है जिसके चलते देश विदेश से लाखों की गिनती में संगत के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। संगत को किसी तरह की रिहाईश सम्बन्धी दिक्कत पेश ना आए इसके चलते तख्त साहिब कमेटी के द्वारा टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है जिस पर फोन करके संगत अपनी रिहाईश बुक करवा सकती है। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी से 20 जनवरी का यह सुविधा संगत के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही संगत के लिए लंगर आदि के प्रबन्ध भी किये जा रहे हैं।