भागलपुर:- 2023 साल के अंतिम दिन एक बड़ा हादसा टला है पूरा मामला भागलपुर का है जहां रेलवे यार्ड में लोडर पर लोड कर रहे ट्रेन की बोगी को स्टेशन परिसर पर लाया जा रहा था और इसी दौरान लोहिया पुल पर लोडर का ब्रेक फेल हो गया जिससे गाड़ी लोहिया पुल को तोड़ते हुए नीचे गिर गई, इस दौरान ट्रेन का बोगी लोहिया पुल पर गिर गया । वहीं लोडर के चालक के सूझबूझ से सैकड़ों लोगों की जान बच गई है।
फिलहाल इस घटना में किसी प्रकार की हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं है ।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक डीएसपी मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुगम करने में जुट गए हैं तो दूसरी तरफ इस घटना की
सूचना मिलते ही रेल प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर ट्रेन के डिब्बे को हटाने के काम में लग गया है और इस घटना की जांच में जुट गई है।
वहीं इस पूरे मामले पर भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने बताया कि ट्रेन के बोगी सड़क पर आ गिरी है जिससे यातायात व्यवस्था बाधित है फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था कर दिया गया है रेलवे के अधिकारी लगे हुए है ट्रेन के डिब्बे को हटाने में।
बताते चलें की लोहिया पुल के ठीक बगल में भागलपुर रेलवे स्टेशन है और हमेशा लोगों की भारी आवाजाही इस रास्ते से होते रहती है ।