तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब में दिनांक 4 नवम्बर दिन शनिवार कोे सुबह 10 बजे से देविता आई अस्पताल के द्वारा आंखों की जांच का कैम्प लगने जा रहा है जिसमें देविता आई अस्पताल, पीजीआई, चण्डीगड़ के तर्जुबेदार डाक्टर्स की टीम पहुंचकर आखों की जांच कर ईलाज के लिए परामर्श करेगी। तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह सहित समुची कमेटी की कोशिश रहती है कि संगत के लिए समय समय पर इस तरह के कैम्प लगवाये जायें।
तख्त पटना साहिब के उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह ने बताया कि देविता अस्पताल के प्रख्यात एवं तर्जुबेदार डाक्टर इसमें पहुंच रहे हैं। तख्त पटना साहिब का स्टाफ यां संगत में से जो भी अपनी आंखों की जांच करवाना चाहे वह निशुल्क इसमें जांच करवाकर आगे के लिए परामर्श भी कर सकता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी तख्त पटना साहिब में रक्त जांच हेतु काउंटर चल रहा है और समय समय पर संगत और स्टाफ की सुविधा हेतु इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाता है।