कला संस्कृति का संवाहक है पाटलिपुत्र परिषद – ‘गंगा प्रसाद’

arun raj
arun raj
3 Min Read

पटना सिटी :- संस्था ‘पाटलिपुत्र परिषद’ द्वारा आयोजित तथा कला संस्कृति एवं युवा खेल विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से शरद पूर्णिमा के अवसर पर कौमुदी महोत्सव का आयोजन आगामी 28 अक्टूबर 2023 शनिवार को किया जा रहा है इसके पूर्व ‘कौमुदी महोत्सव’ को केंद्रित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मंगल तालाब स्थित ‘पाटलिपुत्र परिषद’ के प्रांगण में किया गया! यह प्रतियोगिता कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित था! जिसमें 15 स्कूल के ढाई सौ छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया! इस अवसर पर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने कहा कि “कला जीवन का महत्वपूर्ण अंग है! हमें प्रसन्नता है कि ‘पाटलिपुत्र परिषद’ ‘कौमुदी महोत्सव’ पर केंद्रित कर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संम्पन कर रही है! जिससे नवोदित कलाकारों में कला के प्रति रुचि पैदा होगी!” कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू ने अपने उद्गार में कहा कि “पाटलिपुत्र परिषद ने इस प्राचीन और ऐतिहासिक नगर की सांस्कृतिक पम्परा का निर्वाह करते हुए जिस प्रकार से ‘कौमुदी महोत्सव’ को लोकप्रिय बनाया है वह एक मिसाल है!” कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा ने भी अपना विचार रखा ! अतिथियों का स्वागत करते हुए परिषद के महासचिव संजीव कुमार यादव ने कहा कि “कौमुदी-पर्व एक तरफ ऋतु परिवर्तन तो दूसरी तरफ बौद्धिक विकास और विभिन्न प्रकार की कलाओं में निपुणता प्राप्त करने के संकेत भी प्रस्तुत करता है! “ज्ञात हो इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को आगामी “कौमुदी महोत्सव” में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा! चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ चित्रकार संजय रॉय ने प्रतियोगिता का नेतृत्व करते हुए नवोदित चित्रकारों को शुभकामना दी! इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी संस्कार भारती के क्षेत्रीय प्रमुख वेद प्रकाश, नारायण साह, अरुण मिश्रा,आर्यन कुमार, शतेंद्र कुमार, शिव प्रसाद मोदी, मोहन चतुर्वेदी,राजीव रंजन, सुनीता गुप्ता, मृत्युंजय कुमार, नवल सिन्हा,नैयर इक़बाल, विनय कुमार , राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव संजीव कुमार यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रंगकर्मी आलोक चोपड़ा ने किया!

Share this Article