चोरी किए हुए आधा दर्जन बाइक समेत पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू है लेकिन शराब तस्कर मानते ही नहीं है और लगातार शराब की तस्करी करते है, लेकिन पुलिस भी मुस्तैदी से शराब तस्कर पर नकेल कसती है और शराब तस्करों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजती है।

ताजा मामला गोपालगंज जिला का है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गंडक नदी में छापेमारी कर एक नाव पर से 06 चोरी के बाइक और 622 लीटर देशी शराब बरामद किया है।वही इस मामले में पुलिस ने दो लोगो की गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस ने यह कारवाई जादोपुर थाना के दियारा इलाके के रामपुर टेंगराही गाँव के नजदीक किया है। गिरफ्तार सुनील यादव और जितेंद्र यादव दोनो विशम्भरपुर थाना के सिपया नया टोला गाव के निवासी है।

पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर पुलिस लगातार करवाई कर रही है।इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जादोपुर पुलिस ने दियारा इलाके के गंडक नदी से एक नाव ,06 चोरी के बाइक और 622 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दोनो लोगो को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Share this Article