पटना:- प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ और जद(यू0) प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 सुनील कुमार सिंह ने आईजीआईएमएस में उत्तर पूर्व के सबसे बड़े आंख के अस्पताल बनाए जाने के आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के फैसले पर खुशी जाहिर की है और इसे बिहार के साथ साथ इस इलाके के लोगों के लिए बड़ी सौगात बताया है।
डॉ0 सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सरकार के इस फैसले से राज्य के लोगों को आंखों की बेहतर चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी और लोगों को सस्ती दर पर आंखों का अत्याधुनिक इलाज मिल पाएगा।
उन्होंने कहा कि 188 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल के बन जाने से लोगों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों में भटकना नहीं होगा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस अत्याधुनिक अस्पताल के लिए 149 नए पदों का सृजन किया गया है जिससे रोजगार के अवसर तो बढ़ेंगे ही साथ में आंखों के रोगियों का बेहतर इलाज भी हो सकेगा।