गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आगामी 19 तारीख को गोपालगंज आएंगे।उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव थावे दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार का शिलान्यास करेंगे और उसके बाद सिधवलिया के झाझवा स्थित करोड़ो रुपये से बने ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करेंगे। आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है। गोपालगंज डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात सहित कई पदाधिकारियों ने थावे के होमगार्ड फील्ड का जायजा लिया।
इस दौरान गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के तरफ से थावे स्थित शक्तिपीठ मां दुर्गा भवानी के मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए करीब 75 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है ।जिससे मंदिर को काफी सुंदर और भव्य रूप दिया जा सके ।
उप मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव आगामी 19 अक्टूबर को थावे आने वाले है। थावे दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार शिलान्यास करेंगे ।उसके बाद झाझवा में जो ट्रामा सेंटर बना है उसका उद्घाटन भी करेगे। साथ ही थावे स्थित होमगार्ड के मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेगे। उसके बाद उप मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव फुलवरिया जाएंगे।