पटना सिटी से अरुण कुमार:- आगामी 18 अक्टूबर को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बिहार दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है लगातार सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बैठकों का दौर जारी है। वहीं बिहार दौरे के दौरान महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना सिटी के तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा भी आएंगी ।
महामहिम राष्ट्रपति के गुरुद्वारा आगमन को लेकर भी जिला प्रशासन पूरी मुस्तैद दिख रही हैं वहीं आज सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पटना के जिलाधिकारी डा0 चंद्रशेखर सिंह तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुद्वारा परिसर का निरीक्षण किया, साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के साथ बैठक कर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन की तैयारी पर समीक्षा किया ।
इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी,सिटी एसपी,पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी , पटना सिटी एसडीपीओ मौजूद रहे वहीं बैठक के दौरान
पुलिस के अधिकारियों को भी विशेष दिशा निर्देश दिया गया।