डाॅ0 राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि के अवसर पर युवा राजद की ओर से केन्द्र सरकार के द्वारा जातीय जनगणना कराये जाने की मांग, कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी तथा नई शिक्षा नीति के विरोध में प्रखंड स्तर पर आज से ग्राम चैपाल की शुरूआत की गई, जो संविधान दिवस 26 नवम्बर, 2023 तक पूरे राज्य भर के प्रखंड मुख्यालयों में क्रमवार ग्राम चैपाल लगाया जायेगा और लोगों को केन्द्र सरकार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जोड़ने का कार्य किया जायेगा। इसी क्रम में आज युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में पटना के सिपारा सहित अन्य प्रखंड मुख्यालयों ग्राम चैपाल लगाकर लोगों को ज्वलंत मुद्दे से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में युवा राजद के नेता, पदाधिकारी शामिल थे।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि दिनांक 08 अक्टूबर, 2023 को सहरसा में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के उपस्थिति में युवा राजद की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया था कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी और आमजनों के ज्वलंत मुद्दे पर 534 प्रखंडों के मुख्यालय में ग्राम चैपाल लगाकर कार्यक्रम चलाकर लोगों को केन्द्र सरकार के द्वारा किये जा रहे जनविरोधी कार्यों से अवगत कराया जायेगा।