पटना:- जदयू मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद श्री नीरज कुमार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर जोरदार पलटवार किया है और उन्हें अज्ञानी बताया है। सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पहले मैट्रिक और फिर बाद में सातवीं की परीक्षा पास करने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से तो यही स्वाभाविक उम्मीद और अपेक्षा की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि आज जिस फैसले पर वो राज्य सरकार पर उंगलियां उठा रहे हैं उस फैसले में बतौर राज्य के पंचायती राज मंत्री वो शामिल थे। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है।
फेसबुक लाइव के दौरान पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने सम्राट चौधरी से गंभीर सवाल पूछेः
1. सम्राट चौधरी ये बताएं कि पहले तो वो कहते हैं कि देश को साल 1947 में आजादी ही नहीं मिली थी अब उन्होंने देश के अमर स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी, शहीद मोगल सिंह, शहीद नाथून सिंह यादव, स्वर्गीय डूमर सिंह और स्वर्गीय कविराज रामलखन सिंह के सम्मान में बख्तियारपुर में आयोजित किए जा रहे राजकीय समारोह कार्यक्रम पर सवाल उठाकर उनका अपमान नहीं किया है?
2. सम्राट चौधरी ये बताएं कि 6 जनवरी 2022 को जब इन स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में बख्तितरपुर में राजकीय समारोह आयोजित करने का फैसला हुआ था तो क्या सम्राट चौधरी राज्य सरकार में बतौर पंचायती राज मंत्री इस फैसले में शामिल नहीं थे?
3. क्या ये सही नहीं है कि आदरणीय मुख्यमंत्री के परिजनों ने अपने पितरों के सम्मान में हरनौत के कल्याणबीघा में अपनी पैतृक जमीन जिसका खाता संख्या 279, खेसरा संख्या 5652 है उसमें अपने परिजनों की मूर्तियों लगवाई और उसी दिन से राज्य भर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई?
4. सम्राट चौधरी आपने तो दसवीं के बाद सातवीं की परीक्षा पास की है तो ऐसे में आपसे और क्या उम्मीद की जा सकती है?