जितिया पर्व मनाने गए थे घरवाले गांव,घर बंद देख चोरों ने कर दिया घर को खाली ,कीमती सामान समेत नगद लेकर उड़े

arun raj
arun raj
2 Min Read

सुपौल से विष्णु गुप्ता — सुपौल में चोरों ने दिनदहाड़े एक बड़े राजनेता के आवास के बगल में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी उस वक्त हुई, जब परिवार के लोग जितिया पर्व मनाने अपने घर सदर थाना के रामदत्तपट्टी गए हुए थे। इसी दौरान सदर थाना अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के आवास के बगल में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया।

घर वालों को मामले की जानकारी रात को हुई, जब वे अपने गांव से घर लौटे। पीड़ित राकेश वर्मा ने बताया कि वह सहरसा जिले में कोसी परियोजना में तैनात हैं और शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे घर में ताला लगा कर ड्यूटी चले गए थे। जबकि जितिया पर्व की वजह से पूरा परिवार सदर थाना क्षेत्र के ही रामदत्तपट्टी स्थित पैतृक गांव चला गया था।

शाम को घर लौटने पर देखा कि सारा गेट का ताला टूटा हुआ है और गोदरेज से सारे जेवरात सहित नगद 80 हजार रुपए गायब हैं। जिसके बाद डायल 112 और सदर थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। बहरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। इधर, पीड़ित परिवार ने दिनदहाड़े हुई इस चोरी को लेकर हैरानी जताई है।

TAGGED:
Share this Article