पटना सिटी से अरुण कुमार:- जिस तरह से पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह कोहराम मचाए हुए है ऐसे में अनुमंडल क्षेत्र के थाना भी काफी परेशान है लगातार बाइक चोरी की घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी हुई है पीड़ित बाइक मालिक थाना पहुंचकर बाइक चोरी की लिखित आवेदन दे रहे है ऐसे में पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा हो रहा था। और एक बड़ी चुनौती थी कि वाहन चोर गिरोह पर लगाम लगाना।
लेकिन इस सब के बीच अनुमंडल क्षेत्र के थानाध्यक्षों ने चुनौती को स्वीकार करते हुए बाइक चोरी की घटना से लोगों को निजात दिलाने के लिए इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान समेत अन्य कार्य लगातार करना शुरू कर दिया है और इसी कड़ी में अनुमंडल क्षेत्र के चौक थाना को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है एक बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं गिरफ्तार बाइक चोर के निशानदेही पर चोरी के तीन बाइक को भी बरामद किया है।
वहीं इस पूरे मामले पर चौक थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि वाहन चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए इलाके में लगातार वाहन चेकिंग अभियान समेत अन्य कार्य किए जा रहे हैं और इसी क्रम में राज कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपी के पास से तीन चोरी के बाइक को भी बरामद किया गया है और आगे भी इसी तरह से वाहन चोर गिरोह पर नकेल कसा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि चोरी हुए वाहन को बरामद करने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
बताते चले कि चौक थाना क्षेत्र से दर्जनों गाड़ियों की चोरी हुई थी वहीं अगमकुआं थाना ,आलमगंज थाना और खाजेकला थाना क्षेत्र से भी दर्जनों गाड़ियों की चोरी हुई थी।
इस बाइक चोरी की घटना से अनुमंडल क्षेत्र के लोग काफी परेशान है l लोगों की परेशानी को देखते हुए अनुमंडल क्षेत्र की पुलिस तत्परता से काम करते हुए बाइक चोर गिरोह पर नकेल कस दिया है और बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है l लेकिन अभी भी चोरी हुए बाइक को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है अब देखना होगा कि कब तक चोरी हुए वाहन को पुलिस बरामद करती है और अन्य बाइक चोर गिरोह के सदस्य को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजती है।