विश्व हृदय दिवस के अवसर पर नि:शुल्क हेल्थ कैंप लगाया गया

arun raj
arun raj
1 Min Read

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर पैनकार्डिया हार्ट सेंटर एवं गिरिजा फाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन पटना सिटी के लोदी कटरा में किया गया ۔۔हेल्थ कैंप निशुल्क सिविर का उद्घाटन डॉ एस۔ सिकंदर अली खान ۔ डॉ संतोष पांडे ۔और डॉ सुरुचि पांडे ने किया /निशुल्क शिविर में मरीज के लिए ब्लड प्रेशर ۔۔डाइटिशियन सलाह ۔۔शुगर ۔۔लिपिड प्रोफाइल ۔۔थायराइड और ई सी जी की जांच की गई /डॉक्टर सुरुचि पांडे हृदय रोग विशेषज्ञ ने बताया कि हृदय रोगों के जोखिम को कम करने के लिए दिल की बीमारी से बचने के लिए लोगों को 45 मिनट सुबह में मॉर्निंग वॉक करने सलाह दी और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हेल्थ कैंप शिविर का आयोजन किया गया है ۔जिसमें 100 से ज्यादा मरीजों की हृदय की जांच की गई ۔और मरीजों को जरूरी सलाह दी गई ।जांच कर रहे۔डॉक्टर ने कहा कि हृदय की समस्या पुरुषों और महिलाओं में आज के समय में काफी देखा जा रहा है इस लिए लोगों को आहार और विचार सही समय पर लेना चाहिए,जिससे उनके स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक रहेंगे ।

Share this Article