रसोइया ने सरकार के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे

arun raj
arun raj
2 Min Read

मोतिहरी :- 1600 की नौकरी जब हाथ से जाने को है तो सड़क पर उतर गई अपनी नौकरी बचाने के लिए।
यह तस्वीर मोतिहारी की है जहां अपनी नौकरी बचाने के सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बीच सड़क पर बैठ गई है और सरकार का जमकर विरोध जताया ।
सड़क पर बैठी यह महिलाएं पूर्वी चंपारण जिला के रसोइया है जिनके हाथों मिड डे मील का भोजन बनता है और उसे स्कूल के बच्चे खाते हैं ।
सरकार के आदेशानुसार यह रसोइया आज के महंगाई के दौर में भी मात्र सोलह सौ रुपए के तनख्वा पर नौकरी करते हैं । पर अब यह नौकरी भी इनकी छिनने वाली है क्योंकि अब बिड डे मील का जिम्मा सरकार ने NGO को देने का निर्णय ले लिया है जिसके बाद अब सरकार के कार्यशैली से नाराज सभी रसोइया आज मोतिहारी शहर के कचहरी चौक पर पहुंचकर चौक को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की ।
कार्यक्रम का आयोजन संगठन के राज्य सचिव दिनेश कुशवाहा और संगठन के जिलाध्यक्ष कुमांती देवी के द्वारा किया गया । वही अंत में इन लोगो के द्वारा मौके पर मैजूद मजिस्ट्रेट और सदर अंचलाधिकारी के हाथों ज्ञापन सौंपा गया ।

Share this Article