पटना:– बिहार जनता दल(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट द्वारा तालिमी मरकज एवं विकास मित्र के मानदेय में दोगुना वृद्वि का निर्णय स्वागतयोग्य और सराहनीय है। सरकार का यह निर्णय निश्चित रूप से विकास मित्र एवं तालिमी मरकज के परिवारों को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विकास मित्र का मानदेय जो पहले प्रतिमाह 13 हजार 700 रूपये था उसे बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है और तालिमी मरकज के 11 हजार रुपये प्रतिमाह वाले मानदेय को दोगुना बढ़ाकर 22 हजार रुपये कर दिया गया है। सैप बल के भी सभी स्तर के कर्मियों के मानदेय में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। बिहार सरकार के इस निर्णय से पूरे प्रदेश में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
इसके साथ ही कैबिनेट ने दूसरे चरण में बिहार में 69 हजार 692 शिक्षकों की बहाली का भी फैसला लिया है। कक्षा 6 से 8 के लिए 31 हजार 982 पदों के सृजन की स्वीकृति कैबिनेट में दी गयी है। वही कक्षा 9-10 के लिए 18 हजार 880 और कक्षा 11 से 12 के लिए 18 हजार 830 पदों को स्वीकृति प्रदान की गई है। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को निश्चित ही इससे खासा लाभ मिलने वाला है। युवाओं की बेहतरी के लिए प्रदेश की सरकार पूरी ईमानदारी से निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि बिहार के सुनहरे भविष्य के लिए प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाना आज समय की मांग है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावे भी मंगलवार को हुए कैबिनेट बैठक में कई ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जो आने वाले दिनों में प्रदेश के लिए लाभकारी साबित होंगे। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पुनः एक बार यह सिद्ध कर दिया कि उन्हें ‘‘विकास पुरूष’’ क्यों कहा जाता है। बिहार के जनता की आशा और आकांक्षा को ध्यान में रखकर ही मुख्यमंत्री जी हरेक निर्णय लेते हैं। मुख्यमंत्री जी की छवि आज एक ऐसे नेता के तौर पर विकसित हो चुकी है कि वो जो कहते हैं वो करते हैं। सामाजिक न्याय के साथ प्रदेश का सर्वांगीण विकास ही हमारे नेता आदरणीय श्री नीतीश कुमार का एकमात्र एजेंडा है।