पटना:- जद(यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को महंगाई, बेरोजगारी जैसी देश की असल समस्या नहीं दिखाई देती और वो लोगों से लुभावने वादे कर उनको भरमाने का काम करती है। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी के पास इन समस्याओं को सुलझाने को लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का असल काम देश में धार्मिक उन्माद फैलाना है और वो ऐसा कर लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाना चाहती है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि धर्म की आड़ में बीजेपी दरअसल लोगों का ध्यान देश में बेरोजगारी, महंगाई से हटाकर बस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहती है।
जद(यू) प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की कोशिशों के चलते बिहार में जाति आधारित गणना का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की विरोधी भारतीय जनता पार्टी ने जाति आधारित गणना कराने में भी अड़ंगा डाला लेकिन हमारे मुख्यमंत्री की स्पष्ट नीति के चलते आज वो काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस काम के होने से वैसे लोगों के हित में कल्याणकारी नीतियां बनाने में मदद मिलेगी जो समाज के कमजोर वर्ग से आते हैं।
वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जान बूझकर देश में जनगणना का काम नहीं कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि जनगणना का काम नहीं होने से परिसीमन का काम नहीं हो पाएगा जिससे देश में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो जायेगा। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा की परिसीमन नहीं होने से एससी/एसटी को उनकी जनसंख्या के आधार पर लोकसभा और विधानसभा में मिलने वाले आरक्षण से उन्हें वंचित होना पडे़गा।
पार्टी प्रवक्ता हिमराज राम ने कहा कि अब देश की जनता बीजेपी की सच्चाई जान गई है और आने वाले साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे आईना दिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन प्.छ.क्.प्.। का गठन लोगों की असली समस्याओं पर ध्यान देने और उसे सुलझाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनावों के बाद विपक्षी गठबंधन की सरकार बनती है तो वो युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेगी साथ ही महंगाई जैसी समस्याओं को भी सुलझाने का काम करेगी।