एक युवक द्वारा बजरंग दल को अपशब्द बोलेते हुए वीडियो हुआ वायरल, एसडीपीओ ने कहा युवक की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

kushmediaadmin
kushmediaadmin
3 Min Read

दरभंगा – जिला के हायाघाट प्रखंड के पूर्वी विलासपुर गाँव के एक समुदाय के युवक का वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक हिंदू सगठन ( बजरंग दल ) को गंदा गाली देते दिख रहा है। वायरल वीडियो में धमकी देते हुए कह रहा है कि इंतजार करो की जब ओवैसी की सरकार आएगी तो चलना छोड़ जीना मुश्किल कर देंगे। वायरल वीडियो के बाद इलाके का माहौल हुआ गर्म हो गया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक को बुलाते हुए दोनों समुदाय के लोगों से देर शाम वार्ता कर मामले को शांत करने में लगी है।आरोपी युवक की पहचान हायाघाट थाना क्षेत्र के पूर्वी विलासपुर मो. सदाम के रूप में हुई है।

वही वायरल वीडियो की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार और सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्तरी हायाघाट पहुंचकर दोनो समुदाय के लोगो के साथ वार्ता कर समाज में सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वही सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्तरी ने कहा कि कल रात एक वीडियो वायरल की गई थी। उसी के संदर्भ में आज शांति समिति की बैठक आहूत की गई थी। जिसमे समाज के बुद्धिजीवियों वर्गों ने भाग लिया। वहीं उन्होंने कहा कि बैठक में युवाओं से अपील किया गया है कि इस तरह के अफवाहों पर ध्यान ना दें और ऐसी चीजों को आगे ना बढ़ाएं। जिससे की शांति व्यवस्थाएं भंग हो।

वहीं सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जो भड़काऊ है। जिसने इस वीडियो को वायरल किया है। वह हायाघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वायरल करने के बाद से वह फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। अभी फिलहाल दोनों पक्षों के लोगों के द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी। मीटिंग का उद्देश्य समाज में एक अच्छा संदेश जाए। कोई भी लोग इस प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान पता चला कि पहले भी इस युवक ने एक दो बार इस प्रकार की घटना को कर चुका है और उसके भाई के द्वारा ही पंचायत में उसे दंडित किया गया था। इस बार हम लोगों के संज्ञान में मामला आया है। इस मामले को लेकर युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share this Article