विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर संगीत व नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार व्यूरो द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।थावे प्रखंड कार्यालय में आईसीडीएस सभागार में आज शुक्रवार को विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा,सीडीपीओ थावे,ने दीप प्रज्वलित कर किया ,कार्यक्रम में एसडीएम व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने स्तनपान कराने व उसके फायदे को लेकर आंगनवाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को जागरूक किया गया इस दौरान क्विज का आयोजन किया गया व सही जबाव देने वाली सेविकाओं को पुरस्कृत किया गया ।

इस मौके पर सदर एसडीएम डॉ0 प्रदीप कुमार ने बताया आज सूचना प्रसारण मंत्रालय के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे संगीत व नाटक के माध्यम से महिलाओं को स्तनपान को लेकर जागरूक किया गया स्तनपान कैसे महिलाओ व बच्चों के लिए लाभकारी है इसके बारे में एक एक चीजे बताई गई आंगनवाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को गर्वभती महिलाओं को स्तनपान के फायदे के बारे में बताने के लिए समझाया गया ।
सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन सिन्हा ने बताया कि आज विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया सीडीपीओ के माध्यम से कामकाजी महिलाओं को स्तनपान को लेकर जागरूक किया गया बच्चे के जन्म के 6 माह तक सिर्फ स्तनपान कराए साथ ही 2 साल तक बच्चों को स्तनपान कराए।

Share this Article