बैंक में लूट की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने लोडेड पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

मधुबनी:- सूबे समेत पूरे प्रदेश में इन दिनों अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है लूटपाट और हत्या जैसी घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे है। वहीं पुलिस भी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार काम कर रही है और इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बैंक लूट की योजना बना रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर धर दबोचा है पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से पुलिस ने लोडेड पिस्टल , जिंदा कारतूस ,मोटरसाइकिल समेत मोबाइल भी बरामद किया है। वहीं लूट पाट की योजना बना रहे चार आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सम्भावित ठिकाने पर कर रही है छापामारी।
यह पूरी जानकारी बेनीपुरी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने प्रेस वार्ता का दिया, वहीं उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी हरलाखी थाना के गंगौर स्थित पंजाब नेशनल बैंक लूटने की योजना बना रहे थे लेकिन पुलिस की तत्परता ने सभी आरोपियों को पकड़कर बैंक लूट होने की बड़ी घटना को विफल कर दिया है।
यह पूरी कार्रवाई हरलाखी थाना पुलिस व एसएसबी के जवानों ने के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

Share this Article