पटना:- बिहार टीम INDIA के कार्यकर्ता राकेश कपूर ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार में भाजपा के पुराने चेहरे को दरकिनार करते हुए नए चेहरे को जगह दी है। केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेताओं को अब फुंका हुआ कारतूस मान कर उन्हें किनारे कर दिया है।
राकेश कपूर ने कहा है कि भाजपा को अपने वरिष्ठ नेताओं को हाशिए पर डालने में महारत हासिल है। ऐसे में बिहार भाजपा के कई वरिष्ठ नेता जो केंद्रीय राजनीति में जाने की उम्मीद लगाए बैठे थे, उन्हें घोर निराशा हुई है। ऐसे नेता पिछले कुछ महीनों से नरेंद्र मोदी और अमित शाह के समर्थन में बयान पर बयान दिए जा रहे थे।