kushmediaadmin
kushmediaadmin
4 Min Read

हथियार के बल पर लूटने वाले शातिर गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा :- गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। हथुआ अनुमंडल पुलिस द्वारा सिवान और मीरगंज में सीएसपी व पेंट दुकान से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का का खुलासा किया है।
इस लूट कांड में शामिल कुल 6 कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 3 अपराधी यूपी के देवरिया के रहने वाले है। जिसमे देवरिया का प्रदीप यादव इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। जिसके ऊपर अकेले गोपालगंज में 9 आपराधिक मामले दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 2 पिस्तौल, एक कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, लूटी गई 35 हजार रुपये नगद, 5 मोबाइल फोन, 2 अपाची बाइक और लूट के दौरान पहने गए दो कपडे और एक चाकू को भी बरामद किया गया है।
यह करवाई हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी द्वारा किया गया है। इस पूरे मामले पर गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता कर
बताया कि बीते मई महीना में मीरगंज के पेंट दुकान से 35 हजार रुपये और एक सीएसपी से हथियार के बल 22 हजार रुपये नगद अपराधियों के द्वारा लूट की गई थी। इस लूट के बाद अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मीरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।
एसआईटी के द्वारा अमानवीय सूचना और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पूरे मामले की जांच की गई। छानबीन के दौरान यूपी के देवरिया के रहने वाले कुख्यात प्रदीप यादव के गिरोह के कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से दो पिस्तौल, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीएसपी से 5 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने की बात भी स्वीकार किया है।
एसपी ने कहा कि इस अपराधी गिरोह के द्वारा सिवान और गोपालगंज के तीन लूट कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि इस गिरोह के 2 अपराधियों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले उसकी रेकी की जाती थी। रेकी करने के बाद उनके द्वारा लूट की योजना बनाया जाता था। फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता था।
एसपी ने कहा कि यूपी के देवरिया का कुख्यात प्रदीप यादव में उपर अकेले गोपालगंज जिले में 9 अपराधिक मामले रंगदारी लूट के दर्ज हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव सहित 3 अपराधी यूपी के रहने वाले हैं। जबकि 3 अपराधी मीरगंज, गोपालगंज के रहने वाले हैं। एसपी ने कहा कि अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा। जरूरत पड़ने पर उन्हें दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Share this Article