पुलिस ने एक बड़ी चोरी का किया खुलासा

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

बक्सर:-तू डाल – डाल तो हम पात – पात के तर्ज पर बक्सर पुलिस ने एक बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को धर दबोचा है साथ ही उनके निशानदेही पर करीब 20 लाख रुपए के सोने – चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिया है।
बताते चले की जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्माइलपुर गांव निवासी गफूर मियां द्वारा बीते 5 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी की उनके यहां अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला है। जिसमे उनकी बड़ी बहन के करीब 20 लाख के रखे गहने पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा 7 सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच के दौरान सीसीटीवी के सहारे दो चोरों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के क्रम में पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की एक चतुर्थवर्गीय रेलवे कर्मचारी के क्वार्टर के आंगन में तथा एक तालाब के किनारे चोरी के सभी जेवरातो को जमीन के अंदर गाड़कर रखा गया है। पुलिस द्वारा उनकी निशानदेही पर उन सभी जेवरातों को बरामद कर लिया गया है।

इस मामले पर बक्सर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया की दोनो चोर आपस में भाई है और गृहस्वामी के रिश्तेदार भी है। शिकायत प्राप्त होते ही टीम गठित कर पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया है और आगे की कारवाई की जा रही है।

TAGGED:
Share this Article