मोतिहारी- बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार विपक्षी एकता को गोलबंद कर रहे हैं तो दूसरी ओर उनके राज्य के व्यवसाइयों को अब 90 के दशक का भय सताने लगा है । यही नहीं बल्कि अब तो मोतिहारीं के व्यवसाइयों ने यहाँ तक एलान कर दिया की अगर पुलिस सुरक्षा नहीं देती है और लुटेरों और हत्यारो की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे अपना व्यवसाय को ठप कर सकते हैं ।
आपको बतादें कि पूर्वी चंपारण पेट्रोलियम एसोसिएशन ने सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।अपराधियों द्वारा पिछले 48 घंटे के अंदर एक नोजल मैन की गोली मार कर हत्या और आईसीआईसीआई बैंक में पैसा जमा कराने गए पंपकर्मी से नौ लाख रुपया के हुए लूटकांड को लेकर पेट्रोलियम एसोसिएशन काफी नाराज है। पेट्रोलियम एसोसियासन ने व्यवसाइयों ने पुलिस प्रशासन को अगले 36 घंटा के अंदर नोजल मैन के हत्यारे को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है। अगर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है।तो पहले 12 घंटे के लिए जिला के सभी पेट्रोल पंप को बंद किया जाएगा।फिर चरणबद्ध आन्दोलन चलाने की बात कही गई है।
इस मामले में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पेट्रोलियम एसोसिएशन के प्रभारी जिलाध्यक्ष गोपू सिंह ने और महेश कुमार ने कहा कि वे लोग सरकार को सबसे अधिक रेवेन्यू देने वाले हैं और राज्य के लाइफ लाइन हैं।लेकिन जिस तरह पेट्रोल पंप कर्मियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं।उससे यही लगता है कि सरकार और प्रशासन पेट्रोल पंप कर्मियों के सुरक्षा के प्रति संवेदनशील नहीं है।अब सवाल उठता है कि अगर प्रशासन और सरकार हमारी मदद नहीं करती है।तो क्या हम अपना व्यवसाय बंद कर दें।जैसा 90 के दशक में व्यवसायियों ने राज्य से पलायन किया था।यदि आज हमारी सुरक्षा नहीं होती है।तो हमलोग भी अपना पंप बंद कर बिहार छोड़कर जाने को विवश हो जाएं।अगर प्रशासन हमारी सुरक्षा नहीं करता है।तो एसोसिएशन ने तय किया है कि चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।पुलिस अगर नोजल मैन के हत्यारे की गिरफ्तारी 36 घण्टे में नहीं करती है।तो पहले 12 घंटे के लिए जिला के सभी पंप बंद रखे जायेंगे।उसके बाद पेट्रोलियम एसोसिएशन अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चला जाएगा।जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
इन सब के बिच आपको बतादें कि 19 जून की रात की मां हाइवे पंप पर बाइक सावर अपराधियों ने लूट के दौरान नोजल मैन दुर्गा राय की गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।जबकि 22 जून को अपराधियों ने सरोतर स्थित आईसीआईसीआई बैंक से 18 लाख 71 हजार रुपए की लूट लिया। साथ हीं बैंक में पैसा जमा कराने गए पेट्रोल पंपकर्मी से नौ लाख रुपया भी आपराधियों ने लूट लिया।इसके अलावा भी कई पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने लूटपाट की है।इन घटनाओं से नाराज पेट्रोलियम एसोसिएशन ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।