पटना:- भारतीय जनता पार्टी की बांकीपुर विधानसभा में आज लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव तथा बांकीपुर विधायक नितिन नवीन के साथ विधानसभा के विभिन्न मंडल के लाभार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा चलायी गई अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को सुरक्षित लोक कल्याणकारी और ईमानदार बताया ।
कोरोना काल में सरकार के द्वारा किए कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश के करोड़ों लोगो को मुफ़्त वैकसीन की व्यवस्था के साथ ही देश के अस्सी करोड़ लोगो के लिए मुफ़्त अनाज की व्यवस्था प्रधानमंत्री मोदी ने की है , ऐसे कड़े और बड़े फ़ैसले के पीछे प्रधानमंत्री की ईमानदार सोच और दृढ़ संकल्प से ही संभव हो पाते है ।
आज देश के हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम दिखता है । श्री प्रसाद ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई वाली सरकार में भारत अपनी छबि उत्साही भारत, सुरक्षित भारत,विकास की ओर बढ़ता भारत और अपनी सांस्कृतिक धरोहर पर गर्व करता हुआ भारत के रूप में विश्व को पहचान करा रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा की भारत की विकास यात्रा को अगर मोटे शब्दों में रखा जाए तो एक ऐसे भारत की तस्वीर है जो उत्साही भारत है, सुरक्षित भारत है, विकास की ओर बढ़ता भारत है और अपनी सांस्कृतिक धरोहर पर गर्व करता हुआ भारत है। यह विषय सिर्फ बोलने के लिए नहीं है चीजे दिखती है, नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में कहा था कि उनकी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित होगी। आज गरीब कल्याण का संकल्प और उसकी सिद्धि दिखाई पड़ती है।
80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाना खिलाया गया, 200 करोड कोरोना का मुफ्त टीका लगाए गए, 11 करोड़ किसानों को 6000 रुपया प्रति वर्ष रुपया दिए जाते है, गरीब माताओं, रेहड़ी पटरी वाले सबों की चिंता की गई है। करोड़ों की संख्या में ग्रामीण आवास, शहरी आवास का गरीबों को लाभ मिला है, उज्जवला दिया गया।