समर कैंप में बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास, कराटे व योग लड़कियों के लिए जरूरी : नंदकिशोर यादव

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

पटना सिटी : बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित 7 दिवसीय समर कैंप का कैमाशिकोह स्थित गणपति पैलेस में हुआ समापन. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व मंत्री सह विधायक नंदकिशोर यादव, सदस्य बिहार विधान परिषद प्रेम चंद्र मिश्रा, भोजपुरी अभिनेता सह निर्देशक दीप श्रेष्ठ, उपाध्यक्ष, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग एम्ब्रोस पैट्रिक, वार्ड 69 पार्षद मनोज मेहता, डॉ. अर्चना रोहतगी, शिल्पी रोहतगी ने सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया.
अतिथियों का स्वागत अर्चिता रोहतगी ने तिलक लगाकर किया. बच्चों ने योगा, कराटे, अबेकस, डांस की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया. अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र व प्रतिक चिन्ह देकर किया गया.
महिलाओं ने रैंप पर कैटवॉक किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गूंज उठा. अभिनेता दीप श्रेष्ठ की एक झलक पाने को दर्शक बेताब दिखे.
वहीं नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस तरह के समर कैंप में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि छुट्टीयों में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए समर कैंप बेहद जरूरी है. वहीं भोजपुरी अभिनेता दीप श्रेष्ठ ने कहा कि रोहतगी पटना महिला मंडल ने कराटे योगा के साथ महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया है वो सराहनीय पहल है.
वहीं लक्की ड्रॉ का प्रथम पुरस्कार चांदी का सिक्का डॉ. अर्चना रोहतगी, दूसरा पुरस्कार शारिका रोहतगी एवं तीसरा पुरस्कार मीना रोहतगी ने जीता. वहीं अतिथियों ने सभी शिक्षकों व बच्चों को सर्टिफिकेट व मेमेंटो देकर पुरस्कृत किया. मंच संचालन राधा रोहतगी व नताशा रोहतगी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मालिनी रोहतगी ने किया.
इस मौके पर मीनू जायसवाल, डॉ. अर्चना रोहतगी, गीतांजलि, सरदार जगजीत सिंह, डॉ. विनोद अवस्थी, डॉ. तुषार आर्य, सुजीत कसेरा, अभिषेक पैट्रिक, स्वप्निल रोहतगी, नरेंद्र मोहन, मंजू, शालिनी, अरुणा, राधा, मालिनी, आरती, विनीता, अलका, पायल, शारिका, प्रियंका रोहतगी, हर्षिता रस्तोगी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Share this Article